गुजरात : BJP की बैठक में 182 उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, आज जारी होगी पहली लिस्ट
![Gujarat](https://hastagkhabar.com/wp-content/uploads/2022/11/New-Picture-29-820x394.jpg)
गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी दलों की तैयारी जोरों पर हैं. सभी दल सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए जनता को लुभाने का एक भी मौका गंवाते नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस दौरान सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हुई.
बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में बुधवार को आयोजित हुई ये बैठक करीब 3 घंटे चली. इसके बाद अब बताया जा रहा है कि बीजेपी आज सुबह करीब 10 पहली लिस्ट के तहत 100 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. इसमें पहले चरण की सभी 89 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर का नाम संभावित उम्मीदवारों में तय माना जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को पार्टी का टिकट मिलने की संभावना है. पटेल को अहमदाबाद के विरमगाम से टिकट दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम संभावित उम्मीदवारों की सूची में है.
Gujarat: Brainstorming on the names of 182 candidates in the BJP meeting, the first list will be released today