Gujarat Election : जहां पुल गिरने से गई थीं 134 जानें, गुजरात के उस मोरबी में भी बीजेपी आगे
Share

गुजरात में रुझानों में बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है. गुजरात में पुल हादसे के बाद चर्चा में आए मोरबी की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. मोरबी सीट पर बीजेपी 481 वोटों से आगे हैं, टंकारा सीट पर 76 और वांकानेर सीट पर 3310 वोटों से बीजेपी ने बढ़त बनाई है. गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को हुए हादसे में करीब 135 लोग मारे गए थे.
करीब 5 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मृतकों के शवों को निकाल लिया गया था. गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना सस्पेंशन ब्रिज काफी पुराना था. रविवार का दिन होने के चलते ब्रिज पर काफी तादाद में लोग पहुंच गए थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई परिवार उस पर जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए. भीड़ बढ़ने के बाद रविवार की शाम अचानक ब्रिज टूट गया और सैकड़ों लोग सीधे नदी में जा गिरे.
हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर छोटे बच्चे थे. राजकोट से लोकसभा सांसद मोहन कुंदरिया के 12 रिश्तेदार भी इस हादसे में मारे गए थे. कुंदरिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हादसे में उनके बड़े भाई के साले की चार बेटियां, उनमें से तीन के पति और 5 बच्चे मारे गए.
Gujarat Election: Where 134 lives were lost due to bridge collapse, BJP ahead in that Morbi of Gujarat too