Type to search

Gwalior Road Accident : ऑटो और बस की भीषण टक्कर, 13 लोगों की मौत

देश बड़ी खबर

Gwalior Road Accident : ऑटो और बस की भीषण टक्कर, 13 लोगों की मौत

gwalior road accident
Share on:

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ऑटो व बस की भिड़ंत हो गई। (बताया जा रहा है कि ऑटो ओवरलोड था, क्योंकि इसमें ड्राइवर समेत 13 लोग सवार थे। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार वालों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शवों को निकालने का काम किया। बता दें मृतकों में 12 महिलाएं हैं और एक ऑटो चालक शामिल है। जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके में बस और ऑटो के बीच भारी टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा के वक्त बस मुरैना की तरफ जा रही थी।

मरने वालों में 12 महिलाएं और ऑटो-रिक्शा का चालक शामिल है। जहां आठ महिलाओं और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ग्वालियर के एसपी अमित सांघी ने कहा कि दुर्घटना सुबह 7 बजे के आसपास हुई जब महिलाएं, जो एक “आंगनवाड़ी केंद्र” में खाना बनाती हैं, काम के बाद घर लौट रही थीं।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *