ज्ञानवापी मामला: मुस्लिम पक्ष की दलीलें ख़त्म, अब हिन्दु पक्ष रखेगा अपनी बात
नई दिल्ली – ज्ञानवापी मामले में एक ताजा अपडेट सामने आया है। दरअसल गर्मी की छुट्टियां ख़त्म होने के बाद आज वाराणसी जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में वाराणसी के ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई हुई। मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने पूरे 51 बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा। अब इस मामले में अदालत 12 जुलाई को सुनवाई करेगी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में केवल 40 लोगों को जाने की इजाजत दी गई थी। मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर रखा गया था। इसके साथ ही संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट रूम के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था। दरअसल, 17 अगस्त 2021 को 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूजन और विग्रहों की सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल की थी। इस पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर विवादित ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था।
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद से 23 मई से जिला अदालत में सुनवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि आज मुस्लिम पक्ष ने अपना पक्ष रखा। इसके बाद हिंदू पक्ष अपनी दलील देगा।
Gyanvapi case: The arguments of the Muslim side are over, now the Hindu side will keep its word