Type to search

हार्दिक पंड्या बने टीम इंडिया के कप्तान, देखें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड

खेल

हार्दिक पंड्या बने टीम इंडिया के कप्तान, देखें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड

Share on:

नई दिल्ली – टी20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया ने चार सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है. वहीं इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज होगी जिसके लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

बड़ी खबर ये है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान होंगे, वो टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे.चेतन शर्मा ने सोमवार को टीम की घोषणा की. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया है. वहीं शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे. पंत को न्यूजीलैंड टी20 और वनडे सीरीज दोनों के लिए भी उपकप्तान चुना गया है. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित, कोहली और राहुल की वापसी होगी. वहीं बड़ी खबर ये है कि दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में मौका नहीं मिला है.

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम –
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम –
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज शेड्यूल –
शुक्रवार, 18 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: पहला टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
रविवार, 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: दूसरा टी20, बे ओवल, माउंट माउंगानुईक
मंगलवार, 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: तीसरा टी20, मैकलीन पार्क, नेपियर

भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
शुक्रवार, 25 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: पहला वनडे, ईडन पार्क, ऑकलैंड
रविवार, 27 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: दूसरा वनडे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
बुधवार, 30 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: तीसरा वनडे; हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

Hardik Pandya becomes captain of Team India, see full schedule and squad

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *