Hardik Patel का भगवा अवतार! Bio से कांग्रेस गायब
Share

हार्दिक पटेल क्या कांग्रेस का दामन छोड़ जल्द भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आने वाले हैं? वॉट्सऐप पर लगाई गई उनकी नई फोटो से लग रहे कयास और मजबूत हो गए हैं. वॉट्सऐप की नई डीपी (डिस्पले पिक्चर) में हार्दिक पटेल भगवा गमछा पहने दिख रहे हैं. हार्दिक पटेल ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम की डिस्पले फोटो बदली है.
हार्दिक पटेल फिलहाल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. लेकिन बीते कुछ वक्त से वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. कई बार वह अपनी नाराजगी खुलकर जता भी चुके हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी हालत ऐसी हो गई है जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी हो. यहां वह कहना चाह रहे थे कि उनके पास पार्टी में फैसला लेने की कोई पावर नहीं है.
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के दल बदल करने की खबरों को बल मिला हो. हार्दिक पटेल फिलहाल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से पार्टी आलाकमान से खफा चल रहे हैं. वो कई बार खुलकर अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी हालत ऐसी हो गई है जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी गई हो.
Hardik Patel’s saffron avatar! Congress missing from Bio