Type to search

हरमनप्रीत कौर की रन आउट ने दिखाई धोनी की याद, भारतीय फैंस निराश

खेल

हरमनप्रीत कौर की रन आउट ने दिखाई धोनी की याद, भारतीय फैंस निराश

Harmanpreet Kaur run out
Share on:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पांच रन के करीबी अंतर से हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुचने के चूक गई है. न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेले गए मुकाबले में 173 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया की जीत की उम्मीद को बड़ा झटका तब लगा जब हरमनप्रीत कौर 15वें ओवर में रन आउट हुईं. जॉर्जिया वेयरहैम के ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने डीप मिड विकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ी. हरमन और दीप्ति ने पहला रन आसानी से पूरा किया लेकिन दूसरा रन पूरा करने से पहले ऐश गार्डनर और विकेटकीपर हीली की शानदार फील्डिंग की बदौलत भारतीय कप्तान रन आउट हुईं.

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 5 रनों से हराया. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली. भारतीय कप्तान ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा, लेकिन हरमनप्रीत कौर जिस तरह आउट हुईं, फैंस को महेन्द्र सिंह धोनी की याद आ गई.

हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी याद आए. दरअसल, कैप्टन कूल वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ रन आउट हुए, कुछ उसी अंदाज में हरमनप्रीत कौर आउट होकर पवैलियन लौटीं. वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में जब महेन्द्र सिंह धोनी क्रीज पर थे, मैच टीम इंडिया की मुठ्ठी में लग रहा था, उस वक्त भारत को मैच जीतने के लिए 18 गेंदों पर 33 रनों की दरकार थी, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी के रन आउट होते ही मैच का रूख बदल गया. भारतीय टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

हरमन जब स्ट्राइकर एंड की तरफ भाग रहीं तो लग रहा था कि वो आसानी से लाइन पार कर लेंगी लेकिन इस बीच उनका बैट पिच पर अटक गया और उनकी गति धीमी हो गई, जिसका फायदा हीली को मिला, जिन्होंने तुरंत गेंद विकेट पर लगा दी. अंपायर के आउट का इशारा करने के बाद भारतीय कप्तान बेहद गुस्से में पवेलियन की तरफ लौंटी. इस दौरान अपनी निराशा जाहिर करने के लिए उन्होंने अपना बल्ला भी जमीन पर पटका.

मैच के बाद जब हरमनप्रीत ने अपने रन आउट पर बात की तो उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती, जब मैं और जेमी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस गति को वापस पाने के लिए खेल रहे थे. हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती.”

कप्तान ने कहा, “हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की. नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं. हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, भले ही हमने शुरुआती विकेट गंवा दिए हो.” हरमनप्रीत ने आगे कहा, “जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है. उसने हमें वो गति प्रदान की जिसकी हम तलाश कर रहे थे. ऐसे प्रदर्शन को देखकर खुशी होती है. उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलते देख खुशी हुई.

Harmanpreet Kaur’s run out showed Dhoni’s memory, Indian fans disappointed

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *