हरियाणा : एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या, पूरे गांव में पसरा मातम
Share

हरियाणा के पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. वहीं, इलाके में गमगीन माहौल हो गया.
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया. बुधवार सुबह पांचों के शव परिवार के मुखिया को मिले. उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं. पति पत्नी ने फांसी लगाई है और बच्चों को जहर दिया गया है.
Haryana: 5 members of the same family committed suicide, mourning spread throughout the village