LOADING

Type to search

Haryana : 5वीं और 8वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द, अब अगले सत्र में होगी परीक्षा

जरुर पढ़ें देश

Haryana : 5वीं और 8वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द, अब अगले सत्र में होगी परीक्षा

Share

हरियाणा सरकार ने अगली सूचना तक कक्षा 5 और 8 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. कई अभिभावकों, निजी स्कूल संघों और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों द्वारा जमकर विरोध किए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह निर्णय लिया है. घोषणा के अनुसार, बोर्ड परीक्षा अगले सत्र से आयोजित की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, “5वीं, 8वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला फिलहाल सीबीएसई एवं हरियाणा बोर्ड दोनों की तरफ से स्थगित कर दिया गया है. अब अगले सत्र से इन कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी.” इससे पहले रविवार को छात्रों के अभिभावको ने 5वीं एवं 8वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

अभिभावकों का कहना था कि छात्र बोर्ड परीक्षा का अर्थ भी नहीं समझ रहे हैं और ऐसे छोटी कक्षाओं पर बोर्ड लगाना स्वीकार्य नहीं है. माता-पिता ने इस बात पर जोर दिया था कि एक परीक्षा आधारित अध्ययन पैटर्न के बजाय एक ज्ञान आधारित अध्ययन पैटर्न अधिक सहायक है क्योंकि छात्रों को COVID-19 के कारण स्कूल नहीं जाने के चलते बहुत नुकसान हुआ है.

Haryana: Board exam of 5th and 8th canceled, now exam will be held in next session

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *