Haryana : ट्रक ने सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों को कुचला, 3 मौत
Share

आज सुबह-सुबह हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. हादसे में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि ये तीनों मृतक प्रदर्शनकारी महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की थीं और किसान आंदोलन रोटेशन के तहत अब वे घर निकलने वाली थीं. पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे झज्जर रोड पर हुआ. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिलाएं डिवाइडर पर बैठी हुई थीं, तभी उनके ऊपर एक तेज रफ्तार ट्रक आकर चढ़ गया. दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन अन्य महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये महिलाएं आज सुबह करीब 6 बजे बहादुरगढ़ में डिवाइडर पर बैठकर घर जाने को ऑटो का इंतजार कर रही थीं. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।
Haryana: Truck crushed protesting farmers sitting on the road, 3 killed