हाथरस कांड : हाई कोर्ट में आज सुनवाई
हाथरस कांड पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने है। पीड़ित परिवार आज कोर्ट में पेश होगा। इस बीच कड़ी सुरक्षा के बीच वह इलाहाबाद हाई कोर्ट रवाना हो गए है। पीड़ित परिवार के साथ भारी पुलिस दल मौजूदा है। परिवार के पांच लोग भारी सुरक्षा में लखनऊ जा रहे हैं। इधर कोर्ट ने इस केस से जुड़े उन तमाम बड़े अफसरों को भी तलब किया है जिनपर केस में लापरवाही बरतने का आरोप है।
इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 2 जजों की पीठ करेगी। मामले की सुनवाई दोपहर 2.15 बजे होनी है। इसमें यूपी सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी हाथरस सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे।