मंकीपॉक्स पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आये लोगों के लिए जारी की गाइडलाइन
दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामलों को बढ़ता देख स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंकीपॉक्स रोग के मैनेजमेंट के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, विदेश से आए लोगों को बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए.
इसके अलावा मृत या जीवित जंगली जानवरों और अन्य लोगों के संपर्क में आने से भी बचना चाहिए. बता दें कि बीते गुरुवार को केरल में एक मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति मिला था, जो विदेश से लौटा था. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है, जिसमें चेचक के समान लक्षण होते हैं. मंकीपॉक्स वायरस मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका में होता है. 2003 में, पहला मंकीपॉक्स का केस सामने आया था.
Health Ministry issued guidelines for people coming from abroad on monkeypox