Type to search

ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज

जरुर पढ़ें देश

ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज

Share

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. यह मुकदमा 31 साल पहले 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल हुआ था. इस मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है.

एएसआई से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बहस होनी है. पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर ली थी. स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने बहस की थी. हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने बहस की थी.

आज होने वाली सुनवाई में मुस्लिम पक्षकार अपनी बहस जारी रखेंगे. इसके बाद समय बचा तो यूपी सरकार भी अपना पक्ष रखेगी. ज्ञानवापी विवाद को लेकर 5 याचिकाएं दाखिल हैं. मस्जिद इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से याचिकाएं दाखिल हैं. फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश से 31 जुलाई तक विवादित परिसर के सर्वे पर रोक है. जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है.

Hearing in Allahabad High Court in the matter related to Gyanvapi dispute today

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *