दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी, 2 दिन तक हीटवेव से नहीं मिलेगी राहत
Share

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून की दस्तक के साथ बारिश हो रही है. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्य ऐसे हैं जो हीटवेव और भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक हीटवेव का कहर रहेगा. दिल्ली में अगर आज 13 जून के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जाएगा.
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में राजस्थान में प्री-मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा. राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में अगले 2-3 दिनों तक बारिश की संभावना है. बारिश के साथ ही राजस्थान में तापामान में कमी भी आ सकती है. आज जयपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश में भी बारिश का पूर्वानुमान है. मध्य प्रदेश में आज हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के तक पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का मौजूदा दौर जारी रहने की संभावना है.
Heat wave in Delhi-NCR, no relief from heatwave for 2 days