Type to search

उत्‍तराखंड, यूपी, बिहार और मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

देश राजनीति

उत्‍तराखंड, यूपी, बिहार और मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

heavy rain
Share on:

देश के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में हवा के ऊपरी भाग में एक ट्रफ के रूप में बन रहा है। यही नहीं दक्षिणी गुजरात से केरल तक एक अपतटीय ट्रफ लाइन मौजूद है। अरब सागर के महाराष्ट्र तट पर भी एक दबाव बना हुआ है। इससे अगले 5 दिनों के दौरान देश के पश्चिमी तटों पर भारी बारिश की संभावना है।

यही नहीं 27 जून से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियों में इजाफा देखा जा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार से भोपाल, जबलपुर, रीवा शहडोल, इंदौर संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियों में तेजी नजर आएगी। हालांकि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम के शुष्‍क बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक 26 से 30 जून के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के अलग अलग हिस्‍सों भारी बारिश देखी जा सकती है। यही नहीं 28 और 29 जून को बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 28 और 29 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी आल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के विभिन्‍न हिस्‍सों में 30 तारीख को भारी बारिश होगी। यही नहीं 30 तारीख को ही पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट है। 26 से 30 तारीख के दौरान उत्तराखंड, 29 से 30 तारीख के दौरान पूर्वी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश संभव है। यही नहीं 28 से 30 जून के दौरान उत्‍तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है जबकि 29 तारीख को उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोगों को सोमवार से गर्मी के साथ उमस से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार से गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। लखनऊ समेत सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, बहराइच और लखीमपुर में बारिश हो सकती है।

Heavy rain alert in Uttarakhand, UP, Bihar and Madhya Pradesh

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *