Type to search

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट

देश

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट

Rain
Share on:

देश में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। कई भारी बारिश तो कई पर गर्मी से लोग परेशान हो रहे है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

विभाग के मुताबिक, बंगाल और ओडिशा में बारिश के साथ-साथ 40-50 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है। जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी पूजा बिगाड़ सकती है। तेज बारिश हुई तो दुर्गा पंडालों में पानी भरने की आशंका है।

तटीय आंध्र और यानम के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना ह। यहां रायलसीमा के भी कुछ भागों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। पश्चिम गोदावरी जिले के कुछ भागों में सोमवार शाम से बारिश शुरू है।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *