देश के कई हिस्सों में तीन दिन तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं। असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्व मध्य, पश्चिम मध्य, उत्तर और दक्षिण पश्चिम अरब सागर के आस पास गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
इससे हाल फिलहाल में गुजरात समेत कुछ अन्य समुद्र तटीय राज्यों को भारी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि अगले 3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ छिटपुट एवं मध्यम बारिश की संभावना है।
19 जुलाई तक पंजाब हरियाणा, 17 जुलाई को राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश संभव है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों, पूर्वोत्तर अरब सागर, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों मौसम खराब रहेगा। अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के चलते गुजरात के समुद्र तटीय क्षेत्रों में भी 20 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। विभाग की ओर से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह जारी की गई है।
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ ही केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Heavy rain and thunderstorm alert for three days in many parts of the country