‘हैलो, मैं आतंकवादी बोल रहा हूं…’, पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल से मचा हड़कंप

राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आई एक कॉल से उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलर ने फोन कर कहा, ‘हैलो, मैं आतंकवादी हूं, मैं थाने में सरेंडर करना चाहता हूं। मुझे पकड़ने के बाद आप चाहो को फांसी पर लटका देना।’ कॉल मिलते ही हरकत में आई पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर कॉलर को ढूंढने में जुट गई। जांच में यह पता चला कि कॉल शकरपुर इलाके से आई थी। लिहाजा, पूरे इलाके को अलर्ट कर दिया गया।
कॉलर की तलाश करते हुए टीम जब उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका काफी समय से इलाज चल रहा है। कॉलर के मानसिक बीमार होने का पता चलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। स्पेशल सेल ने मियांवली नगर में मई 2018 में हुई हत्या के आरोपी 50 हजार के इनामी बदमाश को झारखंड के गुमला इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी शालू टोपनो उर्फ सारू ने सैलरी मांगने पर 15 साल की किशोरी की हत्या कर शव के छह टुकड़े किए और एक बैग में छिपाकर नाले में फेंक दिया था।
‘Hello, I am speaking terrorist…’, the call in the police control room created a stir