बीवीजी लाइफ साइंसेज लिमिटेड को अपने सराहनीय योगदान के लिए ‘हर्बल इंडस्ट्री लीडर’ अवार्ड
Share

पुणे : बीवीजी लाइफ साइंसेज लिमिटेड को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर एथनोफार्माकोलॉजी, स्विट्जरलैंड के भारतीय सोसाइटी ऑफ एथनोफार्माकोलॉजी द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘हर्बल इंडस्ट्री लीडर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार श्री एचआर गायकवाड़, सीएमडी, बीवीजी ग्रुप और डॉ पवन के. सिंह, अध्यक्ष आर एंड डी (R&D), बीवीजी लाइफ साइंसेज लिमिटेड, पुणे ने प्राप्त किया।
बीवीजी लाइफ साइंसेज लिमिटेड को यह पुरस्कार 27 अगस्त 2021 को पुणे में इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ सोसाइटी फॉर एथनोफार्माकोलॉजी, इंडिया एसएफईसी 2021 के दौरान हर्बल और आयुर्वेदिक दवाओं के योगदान और अनुसंधान एवं विकास उन्मुख विकास के लिए दिया गया है।
इस कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री डॉ. विश्वजीत कदम, डॉ. भूषण पटवर्धन, डॉ. शिवाजी राव कदम और मुख्य अतिथि प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. रघुनाथ माशेलकर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न आंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।
‘Herbal Industry Leader’ Award to BVG Life Sciences Limited for its commendable contribution