Type to search

मुंबई में हाई टाइड! भारी बारिश की चेतावनी

जरुर पढ़ें देश

मुंबई में हाई टाइड! भारी बारिश की चेतावनी

Share on:

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते काफी तबाही मची है. कई नादियां खतरे के निशान के ऊपर हैं. मुंबई में तेज बारिश के बीच मरीन ड्राइव हाई टाइड की चपेट में है. आईएमडी के मुताबिक, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज, 9 अगस्त से अगले 2 दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई है. महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 34 मिमी बारिश हुई है, जबकि कोलाबा में इसी समयावधि में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अगले तीन दिन 11 अगस्त तक पूरे कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके अलावा पालघर, ठाणे से लेकर सिंधुदुर्ग, महाबलेश्वर, रत्नागिरी, मुंबई और अलीबाग तक भारी बारिश हो सकती है.

High Tide in Mumbai! heavy rain warning

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *