Type to search

हिमाचल प्रदेश : खाई में गिरी बस, 12 लोगों की दर्दनाक मौत

जरुर पढ़ें देश

हिमाचल प्रदेश : खाई में गिरी बस, 12 लोगों की दर्दनाक मौत

Share on:

कुल्लू – हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 12 लोगों के मरने की खबर है। मरने वालों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया है।

जानकारी के मुताबिक, कुल्लू जिले की सैंज घाटी के न्यूली शेंशर सड़क पर जंगला नामक स्थान पर यह दर्दनाक बस हादसा हुआ है. अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. 3 घायलों को 108 एम्बुलेंस में सैंज सीएचसी भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 8 बजे हादसा हुआ है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया है. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि सड़क पर मलबा गिरा था और ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था. इस दौरान बस सड़क से नीचे जा गिरी और नीचे दूसरी सड़क पर किनारे पर अटकी. हादसा काफी ऊपर से गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए. बस में 20 से ज्यादा लोगों के सवार होने की सूचना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुल्लू बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरा प्रशासन मौके पर है और बचाव कार्य में लगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्लू बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बस दुर्घटना हृदय विदारक है। इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

Himachal Pradesh: Bus fell into a ditch, 12 people died tragically

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *