हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी तालिब बेंगलुरु से गिरफ्तार, कश्मीर टारगेट किलिंग से है कनेक्शन
Share

जम्मू-कश्मीर पुलिस, कर्नाटक पुलिस और भारतीय सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 5 जून को हुई थी. तालिब हुसैन नाम के इस आतंकी के कश्मीर घाटी में प्रवासियों और हिंदुओं की टारगेटेड किलिंग में संलिप्त होने की आशंका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तालिब हुसैन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर से भाग गया था. सुरक्षाबलों ने उसकी तलाश तेज कर दी थी. वह बेंगलुरु में छिपा हुआ था.
तालिब ने कथित तौर पर यहां श्रीरामपुरा की एक मस्जिद में शरण ली हुई थी और वह जुमे की नमाज के दौरान धार्मिक उपदेश दिया करता था. बेंगलुरु में आतंकवादी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘यह एक सतत प्रक्रिया है. पुलिस लोगों की आवाजाही पर नजर रखेगी. हमारी पुलिस ने मदद की है. पहले भटकल में भी गिरफ्तारी हुई थी. अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बेंगलुरु में गिरफ्तारियां की हैं. इसमें हमारी पुलिस ने उनकी मदद की है.’
रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जून को पकड़ा गया आतंकी तालिब हुसैन जम्मू के किश्तवाड़ जिले की नागसेनी तहसील के राशग्वारी का रहने वाला है. वह 2016 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. तालिब सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में होने के बाद भी सबसे अधिक समय तक जिंदा बचा रहने में कामयाब रहा. यहां की स्थानीय गुर्जर जनजाति से ताल्लुक रखने वाला जालिब पहाड़ों से अच्छी तरह वाकिफ है. इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि अब तक घाटी में 47 टेरर मॉड्यूल को ध्वस्त किया जा चुका है.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एनआई से कहा, ‘राहुल भट की हत्या में 2 आतंकवादी शामिल थे. उनमें से एक को ढेर कर दिया गया है, एक बचा है, हम उसके पीछे हैं. अमरीन भट की हत्या के मामले में, 2 आतंकवादियों की पहचान की गई थी. दोनों को मार दिया गया है. राजस्थान निवासी बैंक कर्मी विजय कुमार बेनीवाल की हत्या में शामिल आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार या निष्प्रभावी कर दिया जाएगा.’
Hizbul Mujahideen terrorist Talib arrested from Bangalore, has connection with Kashmir target killing