गृहमंत्री अमित शाह को 12 दिन बाद AIIMS से मिली छुट्टी
केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) आज एम्स से डिस्चार्ज (Discharge) कर दिए गए हैं। कल ही एम्स ने (Aiims) बयान जारी करके कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा। याद हो कि अमित शाह 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। करीब 12 दिन तक उनका इलाज चला। वह अब पूरी तरह स्वस्थ है।
बता दें कि कोरोना के बाद देखभाल के लिए अमित शाह एम्स में बीते दिनों भर्ती हुए थे। आज सुबह ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। याद हो कि गृहमंत्री पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के बाद थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किए गए थे।
अमित शाह का इलाज एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली टीम की देखरेख में चला। अमित शाह को 18 अगस्त को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। 55 वर्षीय शाह ने 2 अगस्त को ट्विटर के माध्यम से देश के बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।