पंजाब में 4 बीजेपी नेताओं को गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा
पंजाब में हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंजाब में भाजपा के चार नेताओं को गृह मंत्रालय ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है. इन नेताओं की जान को खतरा बताया जा रहा है. यही वजह है कि आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.
जानें भाजपा के किन चार नेताओं को मिली एक्स कैटेगरी की सुरक्षा
- पूर्व पंजाब कैबिनेट के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धु
- गुरप्रीत सिंह कांगा, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री
- जगदीप सिंह नकाई, पूर्व विधायक
- अमरजीत सिंह टिक्का
यहां बताना जरूरी है कि ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया. आईबी को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है. यही वजह है कि एजेंसी ने इन्हें सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी.
Home Ministry has given X category security to 4 BJP leaders in Punjab