Type to search

अजमेर में भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत, 3 लोग जिंदा जले, 10 मकान व 2 ट्रक आग की चपेट में

देश राज्य

अजमेर में भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत, 3 लोग जिंदा जले, 10 मकान व 2 ट्रक आग की चपेट में

Share
Ajmer accident

अजमेर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में गैस टैंकर और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गया. जिसमें 3 लोग जिंदा जल गए. आग इतना भीषण था कि इस आग में 10 मकान व 2 ट्रक जलकर खाक हो गए. जानकारी के मुताबिक, अजमेर में रानी बाग रिसोर्ट के पास यह हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। गैस टैंकर में आग लगने से करीब 400 मीटर तक सड़क और आसपास के क्षेत्र में आग लग गई।

हाईवे पर चल रहे दो ट्रक और कई दुपहिया वाहन भी हादसे में चपेट में आकर जल गए। मिश्रीपुरा और गरीब नवाज कॉलोनी सहित आसपास फैली आग से 10 से ज़्यादा मकानों में भी आग लग गई। मारे गए लोगों में गैस टैंकर और मार्बल पत्थर लेकर जा रहे ट्रेलर दोनों के ड्राइवर शामिल हैं। इस हादसे में चार लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनमें से तीन घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। देर रात हुए हादसे के बाद सूचना मिलने पर रात एक बजे से कलेक्टर अंशदीप और एसपी चूनाराम जाट ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करवाया।

स्थानीय थाना पुलिस, दमकल, एंबुलेंस ने मौके पर रात बचाव कार्य किया गया। मौके पर मौजूद वाहन चालकों के मुताबिक आग लगने से काफी देर तक हाइवे पर जाम लग गया। सुराणा पोल फैक्ट्री के प्रत्यक्षदर्शी चौकीदार हुसैन खान ने बताया कि धमाके की आवाज़ काफी दूर तक आवाज सुनाई दी।

Horrific road accident in Ajmer, collision of gas tanker and trailer, 3 people burnt alive, 10 houses and 2 trucks in the grip of fire

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *