कर्नाटक में भीषण सड़क दुर्घटना, कइयों की गई जान, 20 घायल
बेंगलूर – कर्नाटक के तुमकुर ज़िले के पावागड़ा से एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी। जानकारी के मुताबिक, यहां एक बस के पलटने से करीब 8 लोगों की मौत हुई और छात्रों सहित 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया जांच से पता चलता है कि चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद 60 यात्रियों को ले जा रही बस पलट गई।
इस मामले में मिली जानकारी के तहत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 20 घायलों में से आठ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि ड्राइवर द्वारा बस पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. बस में 60 के करीब यात्री सवार थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 घायलों में से 8 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले और घायलों में कुछ विद्यार्थी भी शामिल हैं.
Horrific road accident in Karnataka, many killed, 20 injured