MP में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 11 की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के बैतूल में झाल्लर थाने के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की जानकारी बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने दी है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर झाल्लर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंकर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हौ गई है. वहीं एक व्यक्ति घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. एसपी ने कहा कि शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे की तस्वीर सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस से टक्कर के बाद किस तरह कार के परखच्चे उड़ गए हैं. तस्वीर देखकर ऐसा माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा मौत कार सवार यात्रियों की हुई है.
Horrific road accident in MP, 11 killed in bus-car collision