कोरोना टाइम में प्लेयर्स क्या कर रहे हैं ?
Share

मशहूर फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस वक्त घर में रहने को मजबूर हैं। अब क्या करें, घर से ही फैन्स के लिए अपनी एक इमेज पोस्ट कर दी। पोस्ट करते हुए इंस्टा पर उन्होंने लिखा – ये कभी नहीं भूलना चाहे कि तुम आए कहां से हो? होम स्वीट होम …रोनाल्डो के फैन्स को उनकी ये बात कितनी पसंद आई ? बस इतनी कि 18 घंटे में 65 लाख लाइक्स मिल गए इस तस्वीर को।
दुनिया के सबसे पॉपुलर प्लेयर के बाद अब बात करते हैं इंडिया के सबसे पॉपुलर प्लेयर की। सचिन इन दिनों अपने बाल खुद पोस्ट कर रहे हैं। ये है कोरोना टाइम
टीम इंडिया के कैप्टेन विरोट कोहली ने डोमेस्टिक वायलेंस पर लॉकडाउन के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है।
शिखर धवन को पहली बार ये एहसास हुआ है कि बैटिंग में जितना ध्यान लगाना पड़ता है उससे दस गुना ज्यादा ध्यान बच्चों की ड्राइंग में लगाना पड़ता है
हार्दिक पांड्या फर्री पप्पीज के साथ वक्त बिता रहे हैं
लोकेश राहुल का दिल आया है सुनील शेट्टी की बेटी आथिया पर। उन्होंने आथिया के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की है।