Type to search

Omicron से कैसे बचें? AIIMS चीफ ने सुझाए 2 उपाय

जरुर पढ़ें देश

Omicron से कैसे बचें? AIIMS चीफ ने सुझाए 2 उपाय

Share on:

देश में ओमिक्रोन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इसे कोरोना वायरस के अन्‍य वैरिएंट्स के मुकाबले कहीं अधिक संक्रामक करार देते हुए लोगों से अपील की कि इस संक्रामक वायरस से खुद को बचाने के लिए वे दो प्रमुख बातों का पालन करें। उन्‍होंने कहा कि ये दो ऐसी बातें हैं, जिसका अनुपालन कर लोग इस संक्रामक वायरस से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

एम्‍स चीफ ने ओमिक्रोन सहित कोविड के तमाम वैरिएंट्स से बचाव के लिए दो प्रमुख बातों का जिक्र करते हुए कहा कि एक तो उन सभी लोगों को कोविड रोधी वैक्‍सीन लगवाने की जरूरत है, जो इसके लिए योग्‍य हैं, वहीं दूसरी ओर उन्‍हें कोविड-19 से बचाव के जरूरी प्रोटोकॉल्‍स का पालन करने और इसके अनुकूल व्‍यवहार अपनाने की आवश्‍कता है, जिसमें मास्‍क पहनना, सोशल डिस्‍टेंसिंग और सैनिटाइजेशन प्रमुखता से शामिल है।

How to avoid Omicron? AIIMS chief suggested 2 measures

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *