सोने के दाम में भारी गिरावट! 28990 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा Gold
नई दिल्ली – पिछले कुछ समय से लगातार सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 14 कैरट के सोने के दाम प्रति दस ग्राम महज 28990 रुपए देखतने को मिले. जो अब तक आई गिरावट में सबसे ज्यादा है. बात करें 22 कैरट सोने के भाव में सोमवार को 150 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली.
बाजार खुलने से पहले सोने का भाव 47,950 रुपये प्रति दस ग्राम था. इसके बाद आई गिरावट के बाद अब सोने के भाव 47,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. इसके अलावा 24 कैरट सोने के भाव में भी सोमवार को 320 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली. सोमवार को बाजार खुलने से पहले सोने का भाव 52,460 रुपये प्रति दस ग्राम था, इसके बाद सोना 52,140 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
कमजोर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का वायदा भाव 116 रुपये की गिरावट के साथ 51,228 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. आपको बता दें कि फिलहास सहालक शुरू हो गया है. ऐसे में शादी वाले घरों के लिए ये गिरावट संजीवनी लेकर आई है. लोगों ने थोक में सोना खरीदना शुरु कर दिया है. आपको बता दें कि 14 कैरट का सोना सिर्फ गहनों में यूज होता है. इसमें सोने की मात्रा लगभग 60 से 70 फीसदी तक ही होती है.
बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध का भाव 116 रुपये या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,228 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 62 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. बताया जा रहा है कि अभी सोने के ओर घटने के चांस है. हालाकि ये बाजार पर निर्भर करेगा. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
Huge fall in the price of gold! Gold is being sold for Rs 28990 per 10 grams