LPG की कीमत में भारी बढ़ोतरी, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत
आज से घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। घरेलू 14.2 किलो की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हो गई है। वहीं 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपए की कमी हुई है।
दूसरे शहरों की बात करें तो कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत बढ़कर 1079 रुपए कर दी गई है. इसके अलावा मुंबई में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1052.50 रुपए कर दी गई है और चेन्नई में गैस सिलिंडर की कीमत 1068.50 रुपए हो गई है. बता दें कि ये नॉन सब्सिडाइज गैस सिलिंडर की कीमत में इजाफा किया गया है.
इससे पहले 1 जुलाई से पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में 1 जून को 135 रुपये की कटौती हुई थी. इस तरह पिछले 35 दिन के दौरान कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्यादा की कटौती हुई है.
Huge hike in the price of LPG, know how much you will have to pay