हुमा कुरैशी की फेमस वेब सीरीज Maharani 2 का टीजर रिलीज
मुंबई – हुमा कुरैशी की फेमस वेब सीरीज ‘महारानी’ का सीजन 2 जल्द स्ट्रीम होने वाला है. इस सीरीज का नया टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें सोहम शाह को भाषण देते देखा जा सकता है. वेब सीरीज ‘महारानी’ में सोहम शाह ने पावरफुल और कॉम्प्लेक्स इंसान भीमा भारती का रोल निभाया था. इस रोल में उन्हें खूब पसंद भी किया गया. अब सोहम शाह, अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी सीएम रानी भारती से सीधी टक्कर लेने को तैयार हैं.
‘महारानी’ के दूसरे सीजन में सोहम नए जोश और बिल्कुल नए अवतार के साथ वापस आ गए हैं. इस लुक में उन्होंने दाढ़ी और मूंछें कैरी की हैं. भीमा भारती के उनके इस नए लुक ने फैंस को काफी क्यूरियस कर दिया है. वहीं हुमा कुरैशी एक बार फिर साधारण लिबास में नजर आने वाली हैं. टीजर में हुमा के एकदम अलग अंदाज को देखा जा सकता है. पहले सीजन वाली रानी भारती का बर्ताव अब बिल्कुल बदल गया है. टीजर से साफ है कि दोनों पति-पत्नी के बीच में जबरदस्त युद्ध होने वाला है.
इससे उम्मीद की जा रही है कि दोनों ‘महारानी’ सीजन 2 के साथ फिर से धमाल मचाने वाले हैं. ‘महारानी’ सीजन 2 की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
Huma Qureshi’s famous web series Maharani 2 teaser released