10 दिग्गज सहित AAP के सैकड़ों कार्यकर्ता BJP में शामिल
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज आम आदमी पार्टी के 10 वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करवाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्री और आप के पदाधिकारी जिस तरह से करोड़ो रुपयों के घोटाले कर रहे हैं, उससे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मोहभंग हो गया है.
प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में आदेश गुप्ता ने आप और कांग्रेस के इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा में पटका पहनाकर शामिल कराया. इस अवसर पर प्रदेश के महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री नीरज तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता शुभेन्दू शेखर अवस्थी भी उपस्थित थे. आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी चंद्रकेतु मिश्रा के नेतृत्व में सभी लोग भाजपा में शामिल हुए.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आप, मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित किसी आप नेता के पास आबकारी नीति के घोटाले का जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी आप नेता यह बताने को तैयारी नहीं कि उन्होंने अपनी अच्छी शराब नीति को वापस क्यों लिया और शराब माफियाओं का कमीशन दो फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी क्यों किया गया? उनके पास इस बात का जवाब भी नहीं है कि शराब के ठेके धार्मिक स्थलों और स्कूलों के पास क्यों खोले गए और ड्राई डे को 21 से कम कर 3 दिन क्यों किया गया.
आदेश गुप्ता ने कहा कि आप सरकार ने जिस तरह से हर क्षेत्र में केवल भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बनाए हैं. उनसे परेशान आप के कार्यकर्ताओं का मोह भंग हुआ और वे आज भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस की बात केवल ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है, जबकि सच्चाई ये है कि दिल्ली सरकार सत्ता में आने के बाद केवल दिल्ली के खजाने को लूटने में लगी है.
आज भाजपा में शामिल होने वालों में मयूर विहार जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, नजफगढ़ विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र शर्मा, नजफगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष अंजनी मिश्रा, कृष्णा कुमार, अमरनाथ, दानिश खान, एडवोकेट एके मिश्रा, अमित मिश्रा और मोहम्मद राशिद सहित सैकड़ों नाम शामिल हैं.
Hundreds of AAP workers including 10 veterans join BJP