हैदराबाद : नसबंदी शिविर में 2 और महिलाओं की मौत, अब तक चार ने गंवाई जान

सरकार की ओर से आयोजित नसबंदी शिविर में दो और महिलाओं की जान चली गई. इसके साथ ही मृतक महिलाओं की संख्या 4 हो गई है. इन महिलाओं के ऑपरेशन इब्राहिमपटनम सिविल अस्पताल में किए गए थे. यहां 25 अगस्त को नसबंदी कैंप लगाया गया था. हैरानी की बात है कि दोनों मृतक महिलाओं की उम्र 20 साल के आसपास थी. ऑपरेशन के बाद उन्हें पेट से जुड़ी समस्या हुई और इसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि इन महिलाओं की मौत मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से हुई. यानी शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘हम फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और हम सभी संभव कारणों की जांच करेंगे कि आखिर इन महिलाओं की मौत कैसे हुई.’ हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी ने यह भी कहा, ‘इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ऑपरेशन के दौरान भोजन, पानी, स्वच्छता और डॉक्टर्स द्वारा बरती गई लापरवाही इसका कारण हो सकता है.’
इस नसबंदी शिविर में 22 से 36 साल की करीब 34 महिलाएं आई थीं. इनमें से ज्यादातर आदिवासी इलाकों से थीं. 4 महिलाओं की मौत की खबर के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है. अधिकारियों ने फौरन अन्य महिलाओं की देखभाल के लिए टीम को अस्पताल भेजा. 9 महिलाएं अब भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. तेलंगाना के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉ. जी श्रीनिवास राव ने कहा कि फिलहाल सभी 9 महिलाओं की स्थिति बेहतर है.
वहीं इस मामले में राज्य सरकार ने सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. स्टेट मेडिकल काउंसिल ने इस नसबंदी शिविर में शामिल डॉक्टर्स के लाइसेंस को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है. सरकार ने चारों मृतक महिलाओं के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद और 2 बीएचके फ्लैट देने का ऐलान किया है.
Hyderabad: 2 more women die in sterilization camp, so far four have lost their lives