ICICI Bank ने FD की ब्याज दरों में किया जोरदार इजाफा
Share

प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज की दरों (Interest Rate) में इजाफा किया है. बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा दो करोड़ रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक की FD पर किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 2 जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं. ब्याज दरों में बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक का ब्याज प्रदान कर रहा है.
ICICI Bank अब 15 महीने और दो साल के बीच की अवधि के डिपॉजिट पर 7.15 फीसदी का अधिकतम ब्याज देगा. बैंक अब 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी और 30 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ने 46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 5.50 फीसदी की ब्याद दर तय की है. वहीं, 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट अब 6.25% का ब्याज मिलेगा. 185 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर अब 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
ICICI Bank की ओर से 271 दिनों से लेकर एक साल से कम की अवधि की डिपॉजिट पर 6.65 फीसदी ब्याज और 1 साल से 15 महीने की अवधि वाली डिपॉजिट पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक 15 महीने से दो साल तक की जमा पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर कर रहा है. वहीं, दो साल एक दिन से 3 साल तक की डिपॉजिट पर बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज देने का वादा कर रहा है. तीन साल से दस साल के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
16 दिसंबर 2022 से ICICI Bank की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट राशि पर प्रभावी हैं. बैंक 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान करता है. ICICI Bank के अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कर्नाटक बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक सहित कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
ICICI Bank drastically increased FD interest rates