Type to search

देश में 38% तक बढ़ीं बिजली गिरने की घटनाएं

विज्ञान

देश में 38% तक बढ़ीं बिजली गिरने की घटनाएं

Share
lightning

धरती की सतह का तापमान हर साल औसतन 0.03 डिग्री सेल्सियस बढ़ रहा है। आंकड़े बताते हैं कि धरती का वैश्विक तापमान पिछले 10 वर्षों में हर जगह औसतन 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। इसके साथ ही महासागरों के सतही जल के तापमान में भी 0.6 से 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विज्ञानियों का मानना है कि इन बदलावों से वायुमंडल में अस्थिरता और वाष्प की मात्रा पहले से काफी अधिक दर्ज हो रही है।

यही नहीं प्रदूषकों की बढ़ती सांद्रता के कारण भी अधिक ऊंचाई तक बनने वाले बादलों में एकाएक आवेशन की संभावनाएं ज्यादा होने लगी हैं, जो बिजली गिरने की घटनाओं के लिए उत्तरदायी होती है। यही वजह है कि भारत में भी बिजली गिरने की घटनाएं बीते 52 वर्ष में 38 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। मौसम विज्ञान विभाग, पुणे के साथ मिलकर संगठन ने कुछ आंकड़े भी जारी किए हैं।वहीं बादल से धरती पर गिरने वाली बिजली की घटनाओं में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इन आंकड़ों के अनुसार देश में वर्ष 2019 से 2020 में 1,38,60,378 बार बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जो वर्ष 2020-2021 में बढ़कर 1,85,44,367 हो गईं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बिजली भी दो तरह की होती है, एक बादल से बादल में जाने वाली और दूसरी बादल से धरती पर गिरने वाली। इसमें बादल से बादल में जाने वाली बिजली की घटनाएं 44 प्रतिशत बढ़ी हैं।

मौसम विभाग वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वेद प्रकाश सिंह कहते हैं कि दुनिया भर में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं। इनसे बचाव के लिए हमें दो से तीन घंटे पहले ही बिजली गिरने के पूर्वानुमान की तकनीक और माडल विकसित करने की जरूरत है। इस दिशा में मौसम विज्ञान विभाग अन्य संबंधित संस्थाओं पर काम शुरू है। अभी भारत में दामिनी एप बिजली गिरने का पूर्वानुमान 20 मिनट पहले दे रहा है।

Incidents of lightning in the country increased by 38%

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *