Oppo और Xiaomi पर इनकम टैक्स की कार्रवाई, छापेमारी शुरू
Share

आयकर विभाग ने चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप (Oppo Group) और Xiaomi ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने समूहों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशकों , CFO सहित अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं.
सूत्रों के मुताबिक मुम्बई, दिल्ली-एनसीआर के गुड़गांव, रेवाड़ी में छापे जारी हैं. यूपी के कई लोकेशन में पिछले कुछ समय पहले ओप्पो समूह के ठिकानों पर रेड की थी.
Oppo और Xiaomi पर इनकम टैक्स की कार्रवाई, छापेमारी शुरू
Income tax action on Oppo and Xiaomi, raids started