करदाताओं को राहत, 30 सितंबर तक भरें इनकम टैक्स रिटर्न
कोरोना महामारी के बीच सरकार ने करदाताओं को थोड़ी राहत प्रदान की है। दरअसल, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अब आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वित्तवर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए आय कर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है।
आयकर विभाग ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी देते हुए कहा , ‘कोविड महामारी के मद्देनजर आई बाधाओं और करदाताओं के लिए अधिक आसानी से अनुपालन के लिए सीबीडीटी ने वर्ष 2018-19 (AY 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2020 तक कर दी है।’