IND v SL 2nd Test : भारत की बल्लेबाजी शुरू, नो बॉल पर मयंक आउट
नई दिल्ली – भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम अपने घर में तीसरी बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरी है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में जबकि साल 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था. ये दोनों टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गया था.
भारत ने दूसरे ओवर में ही गंवाया मयंक अग्रवाल का विकेट, 4 रन बनाकर हुए रनआउट। हैरानी की बात यह है कि मयंक नो बॉल पर आउट हो गए। भारत ने मोहाली में हुआ पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता था. इस मैच में भारत ने अपने प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है। स्पिनर जयंत यादव की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को डे नाइट टेस्ट मैच में मौका मिला है.
टीम इंडिया की प्लेइंग-XI- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
IND v SL 2nd Test: India’s batting begins, Mayank out on no ball