Type to search

IND vs AUS : पहला वनडे मुकाबला आज

खेल

IND vs AUS : पहला वनडे मुकाबला आज

Ind
Share on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। यह मैच सिडनी में खेला जायेगा। कोरोना काल में नये माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी। टीम इंडिया आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब पिछली बार भारत का दौरा किया था तब टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात मिली थी। भारत की बैटिंग लाइन-अप मजबूत है तो ऑस्ट्रलिया के पास भी स्मिथ-वार्नर की वापसी हो चुकी है। कागजों में दोनों टीमें कमोबश एक जैसी नजर आती हैं लेकिन घर में खेलने का फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिलने जा रहा है। हालांकि भारत को रोहित शर्मा की जरूर कमी खलेगी।

ताजा जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2020 में अपनी सटीक यॉर्कर से चर्चित होने वाले टी नटराजन को भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम नयी जर्सी में दिखेंगे।

मैच का समय : भारतीय समय के मुताबिक मैच आज सुबह 9.10 मिनट से शुरू होगी।

टीमें –

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी , शारदुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क , एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाये,डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *