IND vs AUS : अहमदाबाद में टॉस से लेकर कमेंट्री तक करते दिख सकते है PM मोदी! ऑस्ट्रेलियाई पीएम भी रहेंगे साथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर वह इस मैच को जीत लेता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाएंगे। वह मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज के साथ स्टेडियम में दिखाई देंगे।
दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। स्टेडियम परिसर में विशाल होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं। होर्डिंग्स पर पंचलाइन “75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट” है। होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को भी दिखाया गया है। होर्डिंग्स को न केवल गलियारों, अभ्यास क्षेत्र और अन्य पैदल मार्गों में रखा गया है बल्कि पारंपरिक साइटस्क्रीन के पास भी एक प्रमुख स्थान मिला है।
खबरों की मानें तो पीएम मोदी और अल्बानीज कुछ देर के लिए कमेंट्री बॉक्स में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा मैच शुरू होने से पहले टॉस के समय भी दोनों मैदान पर मौजूद रहेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि टॉस के लिए सिक्का मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उछालेंगे। इस दौरान दोनों देश के प्रधानमंत्री सभी खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बैठने की क्षमता के मामले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां लगभग 1.25 लाख लोग एक साथ मैच देख सकते हैं। स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के भरे जाने की उम्मीद है क्योंकि भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस स्टेडियम का नाम अपने नाम पर रखे जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार यहां कोई मैच देखेंगे। इससे पहले एक कार्यक्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ यहां नजर आ चुके हैं।
भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। उसने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। उसके बाद दिल्ली टेस्ट को उसने छह विकेट से अपने नाम कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर में वापसी की। उसने तीसरे टेस्ट को नौ विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की। भारत के लिए चौथा टेस्ट जीतना काफी जरूरी है। अगर उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस टेस्ट को जीतना होगा। अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है तो फिर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के हार की दुआ करनी होगी।
IND vs AUS: PM Modi can be seen doing from toss to commentary in Ahmedabad! Australian PM will also be with