Type to search

IND vs AUS : दिल्ली में आज से दूसरा टेस्ट शुरू, सीरीज में आज बढ़त कायम रखने उतरेगा भारत

खेल

IND vs AUS : दिल्ली में आज से दूसरा टेस्ट शुरू, सीरीज में आज बढ़त कायम रखने उतरेगा भारत

Share
Ind vs Aus

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा होगा. आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को भी भारत जीतना जायेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया का ध्यान बेहतर प्रदर्शन करने में होगा. पहला टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से फ्लॉप रहा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम की मांग के अनुसार ग्राउंडस्टाफ पिच तैयार करने में लगे हैं। हालांकि, मैच पहले ही पिच को लेकर विवाद शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिच छुपाने का आरोप लगाया है। हालांकि, इन सबके बीच दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती रही है। पहले हुए मैचों में देखा गया था कि इस पिच पर अच्छा स्कोर बनता था। इस ग्राउंड पर छोटी बाउंड्री है, जिसकी वजह से शॉट लगाने में आसानी रहती है। इसके साथ ही नागपुर की पिच की तरह ये पिच भी स्पिनर्स को फायदा पहुंचाने वाली साबित हो सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि पिछले मैच की तरह इस मैच में भी अश्विन और जडेजा कमाल देखने को मिल सकता।

इस स्टेडियम पर भारत ने तीन मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 1 मैच जीतने में सफल हुआ है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 103 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 28 मैच ड्रॉ हुए हैं। वहीं, 31 मैचों में टीम इंडिया जीती है। 43 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।

IND vs AUS: Second Test starts in Delhi from today, India will try to maintain lead in the series today

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *