Type to search

IND vs ENG : बिना दर्शक के आज खेला जायेगा तीसरा T20, भारत की नजर जीत पर

खेल

IND vs ENG : बिना दर्शक के आज खेला जायेगा तीसरा T20, भारत की नजर जीत पर

IND vs ENG
Share on:

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 (IND vs ENG T20) मैच आज खेला जायेगा। यह मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जायेगा। अब तक खेले गए मैच में इंग्लैंड और भारत 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीम आज का मैच जीतकर बढ़त बनानी चाहेगी। इस बीच मैच से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल टी20 सीरीज के आखिरी तीन मैचों में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया है। इसके तहत भारत इंग्लैंड सीरीज के आखिरी तीन टी20 मुकाबले दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे। जिन दर्शकों ने आखिरी तीन टी20 मैचों की टिकट खरीदी हैं उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन रिफंड यानी पैसे वापस करेगा। जीसीए की ओर से कहा गया है कि 16,18 और 20 मार्च को होने वाले टी20 मैच बिना दर्शकों के होंगे। यह फैसला तेजी से बढ़ते कोरोना केस के चलते लिया गया है।

दर्शकों के पैसे वापस करने के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी। साथ ही जिन लोगों को कॉम्पलिमेंट्री टिकट दी गई उनसे स्टेडियम नहीं आने की रिक्वेस्ट की गई है। इससे पहले जीसीए ने सीरीज के दौरान 50 फीसदी दर्शकों के साथ मैच कराने की जानकारी दी थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कैपेसिटी 1.32 लाख दर्शकों की है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, दूसरे टी20 मैच के दौरान मैदान में 67 हजार दर्शक मौजूद थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा। टॉम शाम 6.30 पर होगा। तीसरे मैच में रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया में बदलाव नजर आ सकता है। शुरुआती दो मैचों में उन्‍हें आराम दिया गया था। ऐसे में केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है, जो दोनों मैचों में नाकाम रहे।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *