IND vs ENG : भारत को लगा दोहरा झटका, 46 रन में गिरा दूसरा झटका

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रोहित की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. बुमराह पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड टीम अपने घर में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हराकर आ रही है.
भारत को दूसरा झटका लग चुका है. चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. पुजारा को जेम्स एंडरसन ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया. पुजारा महज 13 रन बना पाए. अब कोहली बैटिंग करने आए हैं. भारत का स्कोर- 46/2 है। भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा था। गिल को जिमी एंडरसन ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 17 रन बनाए.
टीम इंडिया की प्लेइंग -11
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान).
IND vs ENG: India suffered a double blow, the second blow fell in 46 runs