IND vs ENG : एंडरसन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने? कप्तान विराट भी OUT
Share

नई दिल्ली – भारत और इंग्लैंड के बीच हेंडिग्ले में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। लॉर्ड्स टेस्ट जीतने वाली टीम ही लीड्स टेस्ट का हिस्सा है। रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से बेंच पर बैठे हैं।
जेम्स एंडरसन के पहले ही स्पैल ने भारत को मुश्किल में डाल दिया है। भारत ने सिर्फ 21 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली सस्ते में निपट कर पवेलियन लौट गए हैं। अजिंक्य रहाणे ने पहला चौका हासिल कर लिया है। सैम करन की गेंद को रहाणे ने कट किया और गली के पास से गेंद को निकाल लिया। रहाणे का शॉट हवा में था, लेकिन गली में फील्डर नहीं होने के कारण 4 रनों के लिए गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने में सफलता मिली।
टीम इंडिया का दारोमदार अब राेहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे पर है। रोहित ने लॉर्ड्स में पहली पारी में शानदार 83 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे उनके साथ क्रीज पर हैं। रहाणे ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था।
IND vs ENG: Indian batsmen kneel in front of Anderson? Captain Virat also out