IND vs SL 1st Test Day : टीम इंडिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला, पुजारा की जगह हनुमा तो रहाणे की जगह श्रेयस को मिला मौका

मोहाली – भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। श्रीलंकाई टीम 5 साल बाद भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. पिछली बार श्रीलंका ने 2017 में भारतीय जमीन पर तीन टेस्ट की सीरीज में 0-1 से हारी थी. क्रिकेट इतिहास में श्रीलंकन टीम ने भारतीय जमीन पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है. उसने अब तक 20 टेस्ट खेले हैं. इनमें से 11 में उसे हार मिली है, जबकि 9 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव.
पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर हनुमा तो वहीं रहाणे की जगह पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिला। वहीं इस टीम में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज शामिल किए गए। शमी और बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे तो वहीं जडेजा, अश्विन व जयंत यादव स्पिन अटैक की जिम्मेदारी निभाएंगे।
IND vs SL 1st Test Day: Team India won the toss, decided to bat first, Hanuma replaced Pujara and Shreyas got a chance in place of Rahane