Ind Vs Wi : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान
नई दिल्ली – वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तान बने हैं. बता दें कि इंग्लैंड में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद भारत को वेस्टइंडीज़ का दौरा करना है, जहां पर तीन वनडे मैच खेले जाने हैं.
बीसीसीआई द्वारा बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम –
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़. शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
बता दें कि अभी सिर्फ वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया गया है, जबकि टी-20 सीरीज़ के लिए ऐलान बाद में होगा. उम्मीद की जा रही है कि पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा –
पहला वनडे- 22 जुलाई, 7 बजे
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, 7 बजे
तीसरा वनडे- 27 जुलाई, 7 बजे
पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त
Ind Vs Wi: Announcement of Team India for West Indies tour, Shikhar Dhawan becomes captain