नेदरलैंड्स से आज खेलेगा भारत, उससे पहले सिडनी में मौसम हुआ बेईमान
T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत का मुकाबला नेदरलैंड्स से है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें सिडनी के मैदान पर उतरेंगी। जिस तरह से कुछ छोटी टीमों ने T20 वर्ल्ड कप के अंदर परफॉर्म किया है, उसे देखते हुए भारतीय टीम अपने आज के मुकाबले को हल्के में नहीं ले सकती. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि क्या ये मुकाबला पूरा हो सकेगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि सिडनी में मौसम अचानक गड़बड़ा गया है. सिडनी में सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई थी. लेकिन अभी यानी दोपहर होते ही वहां बारिश शुरू हो गई है. भारत का मुकाबला वहां के हिसाब से शाम में है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि तब तक सब ठीक हो जाए.
India will play the Netherlands today, before that the weather in Sydney was dishonest