भारतीय वायु सेना का MiG-29K ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त
Share

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरसअल भारतीय नेवी का एक मिग-29K गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया। भारतीय नौ सेना के मुताबिक, गुरुवार शाम को करीब पांच बजे MiG-29K के साथ दुर्घटना हो गई और विमान समंदर में गिर गया। लड़ाकू विमान के एक पायलट को ढूंढ लिया गया है जबकि दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है।
भारतीय नौसेना के अनुसार, एयर एवं सर्फेस यूनिट उसकी खोज में लगी हुई हैं। घटना की जांच के लिए एक आदेश दिया गया है। इस विमान को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। समुद्री इलाके में हवा और पानी पर ऑपरेशन चलाकर पायलट की तलाश की जा रही है।