Type to search

फ्लाइट में भारतीय क्रिकेटर से बुरा बर्ताव, नहीं मिला खाना, सामान भी खोया

खेल

फ्लाइट में भारतीय क्रिकेटर से बुरा बर्ताव, नहीं मिला खाना, सामान भी खोया

Deepak chahar
Share on:

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है. मगर इसी बीच एक भारतीय क्रिकेटर के साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव करने की खबर सामने आई है. यह खुलासा खुद क्रिकेटर ने ही किया है. दरअसल, ये प्लेयर स्टार गेंदबाज दीपक चाहर हैं.

वह इससे पहले भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे. यहां से वह सीधे ढाका पहुंचे और बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम को जॉइन किया. इसी दौरान उनके साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव हुआ. दीपक चाहर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह मलेशियाई एयरलाइंस से ढाका पहुंचे हैं. उन्होंने बिजनेस क्लास में सफर किया. इसके बावजूद उन्हें खाना तक नहीं दिया गया. बड़ी बात ये है कि एयरलाइंस ने उनका सामान भी खो दिया. रविवार (4 दिसंबर) को सीरीज का पहला वनडे मैच है और वह 24 घंटे से सिर्फ अपने सामान का ही इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कैसे तैयारी होगी?

दीपक ने यह ट्वीट शनिवार को किया, जिसमें लिखा, ‘मलेशियाई एयरलाइंस के साथ सफर करना बेहद खराब अनुभव रहा. पहली बात तो ये है कि उन्होंने मुझे बगैर बताए हमारी फ्लाइट ही बदल दी. बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं दिया गया. अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सोचिए कल (रविवार) हमें मैच भी खेलना है.’

भारतीय क्रिकेटर को शिकायत करने के लिए मलेशियाई एयरलाइंस ने एक लिंक भेजा है. मगर इस पर दीपक चाहर ने कहा कि यह लिंक भी ओपन नहीं हो रहा है. मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया,‘परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है. हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं.’

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

भारत का बांग्लादेश दौरा-
• 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
• 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

Indian cricketer misbehaved in flight, did not get food, luggage also lost

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *